आयुष्मान भारत योजना

यह स्वास्थ्य योजना है जो भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ केयर योजना है जिससे देश की 40% जनसंख्या स्वास्थ्य बीमा से कवर हो जाएगी।

14 अप्रैल 2018 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत योजना को लांच किया गया।

भारत के वार्षिक बजट 2018 -19 में इस योजना की घोषणा की गई थी जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य से संबंधित चुनौतियों से समग्र रूप से निपटना है इसके अंतर्गत प्राथमिक द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्रों में स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 21 मार्च 2018 को संपन्न केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना को स्वीकृति दी गई।

योजना के अंतर्गत 10 करोड़ निर्धन परिवार देश के सरकारी और निजी अस्पतालों में ₹5 लाख तक का कैशलेस उपचार करा सकेंगे।

इस योजना के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण पहलुओं की घोषणा की गई जो निम्न है:-

१. स्वास्थ्य एवं देखभाल केंद्र- डेढ़ लाख स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र लोगों के घरों के पास लगाए जाएंगे।

२. राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना- भारत के 10 करोड़ से अधिक गरीब एवं कमजोर परिवारों को इसके दायरे में लाना एवं द्वितीय और तृतीय देखरेख अस्पताल में भर्ती होने के लिए प्रति परिवार ₹5 लाख प्रति वर्ष तक कवरेज प्रदान किया जाना।

यह भी जाने:-

भारतीय राज्यों में चलाई जाने वाली कुछ स्वास्थ्य योजनाएं-

Leave a comment